Believe to succeed(विश्वास करो, सफलता पाओ).
- 1. Set a definite goal (एक निश्चित लक्छ्य निर्धारित करें).
- 2. Let go off negative self-deprecating thoughts (अपने को कम आंकने वाली नकारत्मक सोच को त्याग दें).
- 3. Stop considering about all the reasons you think you won’t succeed, while think of those who give confidence to succeed (उन सभी कारणों पर विचार करना बंद कर दें जो आशंका जताती हैं के आप कामयाब नहीं होंगे, जब कि उनको सोचें जो सफल होने का विश्वास दिलाती हैं).
- 4. Idealize someone and put yourself in their shoes (किसी को आदर्श बना कर उसकी जगह अपने आप को रख कर देखें).
- 5. Trust what the experts said (विशेषज्ञों ने जो कुछ कहा हैं उसपर विश्वास करें).
- 6. Pay the price to be who you want to be (जैसा आप बनना चाहते हैं उसकी कीमत चुकाएं).
- 7. The habit of never giving up is reason for your victory one day(कभी हार न मानने की आदत ही आप की एक दिन जित का कारण बनती है),
it’s not as hard as living as a failure (ये सब इतना मुश्किल नहीं है जितना के एक असफ़ल बन कर जीना).
During this, do not worry at all because worry gives rise to fear and fear destroys life(इस दौरान आप चिंता बिलकुल न करें किउं की चिन्ता भय को जन्म देती है और भय जीवन को तोड़ देता हैं).